गांव लढौटा में नामजदों ने एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट की फिर भी गुस्सा शांत न होने पर युवक पर असलाह से जानलेवा फायर झोंक दिया। जिसकी रिपोर्ट पीडित के चाचा ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।
शुक्रवार को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडित के चाचा जितेन्द्र सिह पुत्र श्री निहाल सिह निवासी गांव लढौटा ने कोतवाली मे घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि दिनाँक चैदह अगस्त दिन बुधवार को केके पंडित पुत्र नामालूम निवासी उतरा व आकाश पुत्र नामालूम निवासी अकवरपुर व आकाश पुत्र नामालूम निवासी सठिया व अभय पंडित पुत्र नामालूम निवासी ऊतरा समय लगभग साढे आठ बजे विकाश उर्फ राजा को उक्त सभी लोग लढौटा स्थित नलकूप से गाडी में डालकर अपने साथ जिरौली बंबा पुल पर ले गये और सभी ने एकराय होकर जान से मारने की इरादे से विकाश उर्फ राजा पुत्र वीरेंद्र सिह निवासी लढौटा थाना सासनी जिला हाथरस पर अपने हाथों मे लिये नाजाय तमंचे से विकाश पर ताबडतोड वार किये जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट होने के कारण वह गिर गया। तभी उक्त लोग ने जाने से मारने की नीयत से विकाश उर्फ राजा पर फायर किया गोली विकाश के हाथ मे लगी घटनास्थल से ट्रेक्टर लेकर गुजर रहे ग्रामीण ने देखा तो नामजदों को ललकारा तो उक्त सभी लोग विकाशको वहीं छोडकर भाग गये। ट्रैक्टर चालक ग्रामीण ने उक्त सभी लोगो को ट्रेक्टर की रोश्नी मे भागते हुये देखा और पहचाना। पीडित के परिजन ने घटना में चारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।