Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:54 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

मार्वल पत्थर गोदाम से हजारो की चोरी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सासनी-विजयगढ रोड स्थित चर्च के सामने अज्ञात चोरों ने एक मार्वल के गोदाम का दरवाजा तोडकर हजारों की चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में पुलिस से की है।
मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए मुहल्ला अग्रवाल निवासी आशीष गुप्ता पुत्र एसएस गुप्ता ने कहा है कि उसका मार्वल गोदाम विजयगढ रोड स्थित चर्च के निकट है जिसे वह रोजाना की तरह काम समाप्त होने के बाद बंद कर अपने घर चला गया। रात्रि में मौका पाकर अज्ञात चोरों ने गोदाम का दरवाजा तोउ दिया और उसमें प्रवेश कर गये। चोरों ने इन्वेटर, बैटरी, एलईडी टीवी, सीसीडी कैमरा, हार्डिस्क एवं डीवीआर वाईफाई बाॅक्स तथा कुछ लाईट का सामान चोरी कर ले गये। सुबह जब गोदाम स्वामी अपने गोदाम पर पहुंचा तो टूटा दरवाजा एवं दुकान में सामान न पाकर उसके होश फाख्ता हो गये। लोगों की भीड जुट गई, चोरों के पगचिन्हों पर काफी तलाश किया मगर कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर