हाथरस-29 अप्रैल। कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट बीती रात्रि को कुछ युवकों द्वारा रोडवेज बस को रुकवा कर व उसकी छत पर चढ़कर जमकर स्टंट बाजी एवं डांस करने तथा यातायात को अवरुद्ध करने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा एक्शन लेते हुए कार्यवाही की जा रही है और पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड के पास रोडवेज बस की छत के ऊपर चढकर डांस करने तथा आने-जाने वाले लोगों को परेशान करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है के बीती रात्रि को रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक रोडवेज बस को कुछ युवकों द्वारा रुकवा कर व उसकी छत पर चढ़कर जमकर स्टंट बाजी करते हुए डांस कर यात्रियों लोगों को परेशान किया गया था और उक्त मामले का वीडियो आज कोतवाली पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान मे आया। जिसमे कुछ व्यक्ति बस स्टेण्ड के पास रोडवेज बस रूकवाकर के उसके ऊपर (बस की छत पर) चढ़कर उत्पात मचाते हुए डांस, झगडा फसाद कर रहे है और आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं।
उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा वीडियों मे दिख रहे व्यक्तियों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियों मे दिख रहे 5 आरोपियों को रोडवेज बस स्टैण्उ तालाब चैराहा से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी पर कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में शिवम पुत्र अनिल कुमार निवासी नगला अलगर्जी, सतेन्द्र पुत्र सीताराम व योगेश पुत्र श्रीराम निवासीगण नगला कुंवरजी, महेश पुत्र रामवीर निवासी नाई का नगला, रजनीकान्त पुत्र मनोज कुमार निवासी लाला का नगला हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह कोतवाली मय टीम शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
बस की छत पर स्टंट करना पड़ा भारी: पांच गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email