हाथरस-26 सितम्बर।थाना ए.एच.टी. (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चों से कैटरिंग का काम कराने वाले 1 ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है और उसके साथ 11 बच्चों को पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को देशराज सिंह कोर्डिनेटर बचपन बचाओ आन्दोलन द्वारा थाना एएचटी पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चैकिंग के दौरान ट्रैन में बैठे 11 बच्चों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि ठेकेदार अनवर पुत्र कल्लू खां निवासी ग्राम सुजान थाना हाथरस जंक्शन द्वारा अपने साथ ले जाकर जनपद मथुरा में उक्त 11 बच्चो से 5 दिन कैटरिंग का काम (सलाद काटना, बर्तन धोना, सब्जी काटना, खाना बनाना, खाना सर्व करना आदि) कराया गया है। जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना एएचटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे थाना एएचटी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित आरोपी ठेकेदार अनवर पुत्र कल्लू खां को शहर के बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ठेकेदार अनवर पुत्र कल्लू खां निवासी ग्राम सुजान थाना हाथरस जंक्शन है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह थाना ए.एच.टी. मय टीम शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
बच्चों से कैटरिंग का कार्य कराने वाला ठेकेदार गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email