कोतवाली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध बत्तीस बोर देशी रिवाल्वर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के अनुसार वह जन्माष्टमी त्यौहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अवैध देशी रिवाल्वर लेकर जा रहा है। जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और फौरी कार्रवाई करते हुए सडक पर चल रहा आरोपी पुलिस की जीप देखकर भागने लगा। तब शक करते हुए पुलिए ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में एक अवैध देशी रिवाल्वर बत्तीस बोर बरामद की। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृतकर आरोपी को जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम करन सिंह पुत्र हरिओम निवासी रावत नगर तमन्नागढ़ी बताया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राजेश सरोज, हैडकांस्टेबिल रामवीर सिंह कांस्टेबिल नितिन कुमार आदि मौजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पुलिस ने अवैध देशी रिवाल्वर सहित युवक को भेजा जेल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email