गांव द्वारिकापुर निवासी बद्रीप्रसाद पुत्र जयंती प्रसाद ने डीए को एक पत्र लिखा है जिसमें पुलिस की लापरवाही से पीडित की पुत्री को नामजद अपने तीन अन्या साथियों के साथ उठाकर ले जाने और पुत्री का पता न लगाने की शिकायत की है।
बुधवार को डीएम के लिए लिखे पत्र में पीडित ने कहा है कि उसकी सत्रह वर्षीय पुत्री को प्रकाश गांव का ही रहने वाला व्यक्ति अपने तीन अन्य साथियों के साथ गाड़ी संख्या यूपी 86एएफ9468 से रास्ते से जबरन उठाकर गलत इरादे से ले गया है। पीडित ने घटना की रिपोर्ट थाना सासनी में की तो पुलिस वालों ने अपनी इच्छानुसार तहरीर लिखवाकर अपराध संख्या 0221 सन् 2024 अंतर्गत धारा 137 (2), 87 बी०एन०एस० थाना सासनी दर्ज थी। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त गाडी को बरामद कर ली है। मगर पीडित की पुत्री को लगभग एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बरामद नहीं किया, और ना ही अपराधियों को पकड़ सके हैं। पुलिस उक्त प्रकरण में लापरवाही कर रही है, तथा पीडित पर राजीनामा करने का दवाव बना रही है। पीडित ने विवेचना स्थानान्तरित करने हेतु भी प्रार्थना पत्र दिया था परन्तु विवेचना स्थानान्तरित नहीं हुई है। पीडित ने कहा है कि यदि उसकी पुत्री को तीन दिन के अन्दर बरामद नहीं किया तो मजबूरन प्रार्थी को अपने परिवार के साथ कलैक्ट्रेट या एस०पी० ऑफिस में आमरण अनशन पर बैठना पडेगा। पीडित ने डीएम से पुत्री को अविलम्ब बरामद करने हेतु पुलिस को आदेशित करने मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पुत्री का पता न लगाने वाली लापरवाह पुलिस के खिलाफ डीए को लिखा पत्र
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email