पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार एएसपी और सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को पांच किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि वह राष्ट्रीय त्यौहार पंद्रह अगस्त के मद्देनजर क्षेत्र में मय फोर्स के संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि नानऊ रोड नगला रतना के रास्ते पर बने स्कूल की बाउण्ड्री के पास पर एक युवक अवैध रूप से बिक्री के लिए भारी मात्रा में गांजा ले जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और नानऊ रोड पर जा रहे अरोपी को पकडने कूच कर दिया। पुलिस को देखकर अरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने भी दौड लगाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने पांच किलो ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब पचास हजार रूपये बताई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर अरोपी को जेल भेजा है। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम मोरध्वज उर्फ गोलू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला ताल बताया है। पुलिस ने बताया कि मोरध्वज उर्फ गोलू एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे एनडीपीएस के अभियोग मे जेल जा चुका है । अरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम सिंह मय टीम के मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm