गांव सीकुर में सुरा का सुरूर बनने के बाद हुई कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिसमें पहले वाकयुद्ध हुआ फिर दोनों ओर से मारपीट करते नौबत फायरिंग तक आ गई। जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल हाथरस रेफर किया है।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसान गांव सीकुर के कुछ लोगों ने सासनी आकर शराब का सेवन किया। शराब सेवन के बाद अंगूर की बेटी का असर इस कदर हुआ कि दोनो पक्षों में मुंहवाद हो गया। सासनी में सभ्रांत लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत किया तो दोनों पक्ष अपने गांव पहुंचे और वहां जाकर भिड गये। ग्रामीणों ने झगड रहे युवाओं को फिर शांत कर दिया। मगर अभी सुरा का सुरूर कम नहीं हुआ। एक प़क्ष के लोग एकत्र होकर आए और दूसरे पक्ष के घर आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच एक युवक ने असलाह निकालकर फायर झोंक दिया। जिससे बीच बचाव कराने आई रनवती देवी पत्नी मुकेश तथा विपिन पुत्र मुकेश घायल हो गऐ। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीणों को आता देख फारिंग करने वाले पक्ष के लोग भाग गये। किसी प्रकार घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm