Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 6:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहले पी शराब फिर किया झगडा चलाई गोली दो घायल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गांव सीकुर में सुरा का सुरूर बनने के बाद हुई कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिसमें पहले वाकयुद्ध हुआ फिर दोनों ओर से मारपीट करते नौबत फायरिंग तक आ गई। जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल हाथरस रेफर किया है।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसान गांव सीकुर के कुछ लोगों ने सासनी आकर शराब का सेवन किया। शराब सेवन के बाद अंगूर की बेटी का असर इस कदर हुआ कि दोनो पक्षों में मुंहवाद हो गया। सासनी में सभ्रांत लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत किया तो दोनों पक्ष अपने गांव पहुंचे और वहां जाकर भिड गये। ग्रामीणों ने झगड रहे युवाओं को फिर शांत कर दिया। मगर अभी सुरा का सुरूर कम नहीं हुआ। एक प़क्ष के लोग एकत्र होकर आए और दूसरे पक्ष के घर आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच एक युवक ने असलाह निकालकर फायर झोंक दिया। जिससे बीच बचाव कराने आई रनवती देवी पत्नी मुकेश तथा विपिन पुत्र मुकेश घायल हो गऐ। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीणों को आता देख फारिंग करने वाले पक्ष के लोग भाग गये। किसी प्रकार घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर