कस्बा के एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई। जिससे परिजनो में कोहराम मच गया और लोगों ने चिकित्सालय के बाहर जमकर हंगामा किया। उधर मौके पर पहुंचे सभ्रांत लोगों ने मामले को शांत किया।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव बिजहारी निवासी पंकज की पत्नी श्री मती अंजू गुरूवार की देर शाम को प्रसव पीडा हुई तो उसे निकट हाॅस्पीटल में प्रसव के लिए ले गये। जहां चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात शिुश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर जब प्रसूता के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने चिकित्सालय पहुंुचकर हंगमा करना शुरू कर दिया। तब सभ्रंात लोग हाॅस्पीटल पहुंच गये और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीडित के परिजनों ने घटना की तहरीर कोतवाली में देने के लिए तैयार कर ली मगर मौजूद सभ्रांत लोगों ने मामले के शांत किया तब मृतक नवजाता के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
निजी चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत परिजनों में मचा कोहराम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email