आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित विजन ग्लोवल स्कूल के बाहर नकाबपोश लोगों ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह अंदरूनी चोटें आईं इसकी शिकायत पीडित के पिता ने कोतवाली में पुलिस से की है।
बुंधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए देदामई निवासी रामबाबू सिंह पुत्र राम सहाय ने कहा है कि उसके पुत्र प्रतीक सिंह की दो दिन पूर्व कक्षा दस के एक छात्र से आपसी कहासुनी हो गई थी। पीडित ने कहा कि उसके पुत्र की छुट्टी दिन में करीब एक बजे हो जाती है। तभी नकाबपोश दस लोगों ने छुट्टी होने के बाद उसके पुत्र को पकड लिया और लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। इसकी सूचना जबपरिजनो को हुई तो परिजन स्कूल गये और प्रधानाचार्य से बात की मगर प्रधानाचार्य ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। तब वह विद्यालय से बाहर आए और पता चला कि नकाबपोश करी ब दो घंट से स्कूल की छुट्टी होने का इंतजार कर रहे थे। पीडित के पिता ने कहा है कि छुट्टी होने के बाद नकाबपोशों ने उसे जान से मारने की नीयत से पीटा जिससे उसे अंदरूनी गहरी चोटें आई हैं। पीडित ने घटना को अंजाम देने वाले अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कीमांग की है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है, और सीसीटीवी कैमरे की पुटेज खंगाल रही है।