कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कब्जे से करीब तीस लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी के अनुसार वह पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार एएसपी और सीओ सिटी के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने अभियान में नगर के निकट चैकिंग अभियान में थे तभी उन्होंने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीस लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में अरोपियों ने अपने नाम पवन कुमार पुत्र बाबू लाल जाटव निवासी मौ0 मन्दिर वाला तथा धर्मवीर पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम लौहर्रा बताया है। पुलस ने पवन से बीस लीटर और धर्मवीर से दस लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। अरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मय टीम सदस्यों के साथ मौजूद थे।