कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार और एएसपी अशोक कुमार सिंह तथा सीओ रामप्रवेश राय के निर्देशन में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन तथा संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि विजयगढ रोड स्थित नगला पौपा के निकट एक बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध युवक किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में है। एसएओ ने सूचना के आधार पर नगला पौपा की ओर पुलिस भेजी तो पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे तब पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए भाग रहे बाइक सवारों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक बाइक एवं तीन मोबाइल बरामद किए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिनांक बीस नवंबर को हडौली निवासी रवि जादौन पुत्र तुर्षनपाल ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी कि उन्नीस नवंबर की रात अज्ञात चोर उसके घर से मोटरसाइकिल, फोन आदि सामान चोरी ले गये है। वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया। तब पुलिस कप्तान ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना की देखरेख में एक टीम का गठन किया और अथक प्रयास एवं मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम व पता राजा पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम हड़ौली सासनी एवं हिमान्शु पुत्र गजेन्द्र सिह निवासी लक्ष्मीनगर थाना जमुना पार जनपद मथुरा बताए है। वहीं अरोपी राजा ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसके द्वारा उक्त मोटर साइकिल व रियलमी फोन दिनांक उन्नीस नवंबर की रात्रि में उसके गाँव हडौली से रवि जादौन के घर से चोरी की थी। तथा उसी रात उसके द्वारा गांव मे से ही अन्य दो फोन भी चोरी किये थे । अरोपियों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह मय टीम के मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दो बाहन चोर गिरफ्तार चोरी के मोबाइल और बाइक बरामद
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email