एसपी हाथरस निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार एएसपी और सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित देशी शराब एवं यूरिया सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि आगरा अलीगढ रोड स्थित हाथरस की ओर एक युवक अवैध रूप से मिलावटी शराब बेचने की जुगत लगा रहा है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और फौरी कार्रवाई करते हुए युवक को पकडने पुलिस जवानों को भेजा पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। तब दौड लगाकर पुलिस ने युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने पंद्रह किलोग्राम अवैध अपमिश्रित देशी शराब एवं दो किलोग्राम यूरिया बरामद किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम व पता अरविन्द कुमार सोलंकी उर्फ सागर पुत्र मोर मुकुट सोलंकी निवासी ग्राम बरसै बताया है। अरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुरेन्द्र, हैड कांस्टेबिल भीमसेन कुमार, प्रताप चैधरी, कांस्टेबिल आशू रघुवंशी, रवि कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
दो किग्रा यूरिया के और पंद्रह लीटर अपमिश्रित देशी शराब सहित गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email