मंगलवार की शाम करीब पांच बजे अज्ञात बाइक सवारों ने एक किशोरी को टक्कर मार दी। घायल होने पर किशोरी को फिल्मी स्टाईल में उठाकर हाॅस्पीटल में भर्ती करने ले गये। और रास्ते मे किशोरी को जंगलों में फैंक दिया। पुलिस की सतर्कता से किशोरी जंगलों में मिल गई। जिसकी मौत होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिसका परिजनों ने देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि मंगलवार की देर शाम मुहल्ला छिपैटी निवासी यासीन की बारह वर्षीय पुत्री तान्या पुरानी सब्जी मंडी के सामने सडक पार कर रही थी। तभी हाथरस की ओर से आ रहे बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। और लोगों की मार से बचने के लिए घायल तान्या को गोद में उठाकर शेखर सर्राफ हाॅस्पीटल ले जाने की बात कहकर अलीगढ की ओर भाग गये। जहां बाइक सवारों ने तान्या को हनुमान चैकी के निकट घना मार्ग पर जंगलों में फैंक दिया। इधर लोगों कें बताए अनुसार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अलीगढ की ओर अपने वाहन और फोर्स के जवान दौडा दिए। तभी पुलिस को घना मार्ग के जंगलों में एक किशोरी घायलावस्था में पडी दिखाई दी। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल हाथरस भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। तान्या की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के पिता ने घटना की तहरीर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ कोतवाली में दी है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि बाइक सवारों की बाइक का भीड मंे मौजूद कुछ लोगों द्वारा बना लिया गया था, जो पुलिस को सौंप दिया है।
–