आगरा अलीगढ रोड स्थित लकड़ी के खोखे में शराबियों को शराब पिलाने एवं शराबियों द्वारा अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए परेशान करने का विरोध करते हुए एक दुकानदार ने कोतवाली में शिकायत करते हुए लकड़ी खोखा दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी है।
बुधवार को गांव सासनी निवसी के वैष्णोंधाम कालोनी निवासी लवलीश अग्रवाल पुत्र सत्य प्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि आगरा अलीगढ रोड स्थित ग्रामीण बैंक और आर्यवर्त के निकट उसकी दुकान है वहीं नामजद लकडी के खोखे में दुकान करता है। जहां शराबियों का जमाब बना रहता है और नामजद शराबियों को गिलास एवं पानी देकर शराब पिलाता है। शराबी शराब पीने के बाद गाली गालौज कर माहौल को गंदा करते है। विरोध करों तो शराबियों के साथ कथित दुकानदार भी लड़ने झगड़ने को तैयार हो जाता है। पीडित दुकानदार ने कथित लकड़ी खोखा में दुकान चलाने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है।