पुलिस कप्तान के आदेशानुसार चलाए जा रहे फरार वांछित अपराधी गिरफ्तारी एवं अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी एवं सीओ के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने किशनगढी में दहेज मांग को लेकर हुई युवती की हत्या के अरोपी में एक अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी के अनुसार वह क्षेत्र में मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें किशनगढी में हुई विवाहिता की हत्या के अरोपी में बांछित अरोपी की सूचना मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने पुलिस भेजकर अरोपी को गिरफ्तार कराकर कोतवाली बुला लिया। और उसके खिलाफ अभियोग के आधार पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम और पता दीपेश पुत्र गजराज सिंह निवासी किशनगढी थाना सासनी बताया है। आरोपी केा गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राजेश सरोज तथा कांस्टेबिल पवन कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm