गांव सितहारी में ग्राम प्रधानपति ने दबंगई के बल पर मकान का चबूतरा आम रास्ते में बना लिया। जिससे आम रास्ता बाधित हो रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम से की है।
गुरूवार को भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन के बैनरतले गांव सितहारी निवासी सत्य प्रकाश पुत्र ब्रह्मदेव ने एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव से शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि ग्राम प्रधान पति प्रवीन कुमार पुत्र शिवशंकर ने आमरास्ते में अपने मकान का चबूतरा बना लिया है। जिसके कारण आम रास्ता से निकलने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। शिकायत में कहा है कि इसके बावत वह तहसील दिवस में दिनांक सात सितंबर को भी शिकायत कर चुका है जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल व आरटी मौके पर गये और पैमाईश करने के बाद कार्र की इतिश्री कर दी। पीडित ने उचित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलता, मंडलाध्यक्ष सुमित कुमार, हाथरस जिलाध्यक्ष कुमकुम चैहान अलीगढ जिला प्रभारी जितेन्द्र गौड, हाथरस जिलाउपाध्याक्ष रामवीर सिंह, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm