नगला कस में एक दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल की ड्योढी पर दस्तक देकर दबंग परिवार से अपनी जान माल की रक्षा हेतु गुहार लगाई है।
शुक्रवार को ग्रामीणों ने दबंग परिवार के तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस कप्तान से शिकायत करते हुए कहा है कि दबंग परिवार ने ग्राम प्रधान तथा सुरेन्द्र सिंह, कपिल सिंह, सतेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, तथा अन्य लोगों पर झूठे आरोप लगाकर उनके खिलाफ झूठे अभियोग पंजीकृत करा दिए है। दबंग परिवार आए दिन लोगों से अकारण झगडा करता रहता हैं। और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता रहता है। पीडित ग्रामीणों ने कोवताली हल्का इंचार्ज पर भी अरोप लगाते हुए कहा है कि हल्का इंचार्ज का दबंग परिवार के यहां आना जाना है जिससे वह पुलिस को अपना सहयोगी बताते हुए धमकाता है। ग्रामीणों ने दबंग परिवार के आतंक से दुखी होकर पुलिस कप्तान से अपनी रक्षा की गुहार लगाते हुए दबंग द्वारा लगाए गये झूठे मुकदमों को निरस्त कराने की मांग की है। एसपी से शिकायत करने वालों में श्री निवास पाठक, निशा जाटव, मयंक जाटव, राजशे कहार, सुनीता देवी, विनीता देवी, विष्णु कुमार, मुकेश कुमार, सोनपाल सिंह, सुरेन्द सिंह, देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, सीमा देवी, ममता देवी, लीला देवी, मीना देवी, रूप किशोर, विष्णु चैधरी, विद्या देवी, आदि तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email