गांव अखईपुर के युवक को दबंगों ने पीट दिया। जिससे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई ने घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज कराई है।
बुधवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव अखईपुर निवासी विशाल पुत्र राजेश सिंह ने कहा है कि उसका चचेरा भाई अंशुल पुत्र ओमप्रकाश को दिनांक 13 अगस्त दिन मंगलवार को शाम करीब आठ बजे मैडू से बाइक द्वारा घरेलू सामान लेने गया था। मगर शाम को नहीं लौटा तो उसे तलाश किया काफी तलाशने के बाद रात्रि करीब दस बजे अंशुल पुलिस लाईन हाथरस के निकट लोहुलुहान पडा था। वहीं उसकी बाइक पडी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गईं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन घायल को उपचार के लिए बाग्ला हाॅस्पीटल ले गये। जहां उपचार के बाद घायल को होश आया तो उसने बताया कि चार लोगो ंने उसे एक राय होकर जमकर पीटा है। जिससे उसकी यह हालत हुई है, हालत गंभीर होने के कारण परिजन घायल को उपचार के लिए जेएन हाॅस्पीटल ले गये। जहां चिकित्सकों की हडताल होने के कारण निजी चिकित्सक के यहां उपचार हेतु भर्ती कराया। उचित उपचार न होने के कारण घायल को आगरा ले गये। जहां अंशुल ने दिनांक 19 अगस्त दिन सोमवार को दम तोड दिया। अंशुल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस विभिन्न धाराओं मे चार लोगों को नामजद करते हुए अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
दबंगों ने युवक को पीटा उपचार के दौरान मौत चचेरे भाई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email