गांव अखईपुर के युवक को दबंगों ने पीट दिया। जिससे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई ने घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज कराई मगर फिर भी पुलिस अरोपियों को नहीं पकड रही जिसे लेकर पीडित परिजनों के साथ तमाम ग्रामीण एसपी आॅफिस पहुंच गये और वहां जाकर धरना प्रदर्शन कर अरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने की मांग करने लगे।
बता दें कि दिनांक 13 अगस्त दिन मंगलवार को शाम करीब आठ बजे अंशुल पुत्र ओमप्रकाश मैडू से बाइक द्वारा घरेलू सामान लेने गया था। मगर शाम को नहीं लौटा तो उसे तलाश किया काफी तलाशने के बाद रात्रि करीब दस बजे अंशुल पुलिस लाईन हाथरस के निकट लोहुलुहान पडा था। वहीं उसकी बाइक पडी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गईं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन घायल को उपचार के लिए बाग्ला हाॅस्पीटल ले गये। जहां होश आने पर घायल ने चार लोगो के नाम बताते हुए एक राय होकर जमकर पीट ने की बात बताई। हालत गंभीर होने के कारण उपचार के लिए जेएन ले गये मगर चिकित्सकों की हडताल होने के कारण निजी चिकित्सक के यहां उपचार हेतु भर्ती कराया। उचित उपचार न होने के कारण घायल को आगरा ले गये। जहां अंशुल ने दिनांक 19 अगस्त दिन सोमवार को दम तोड दिया। धरने पर बैठे ग्रामीणों का अरोप था कि काफी मिन्नतें करने के बाद भी इलाका पुलिस अरोपियों को नहीं पकड रही है। काफी देर नोंक झोंक के बार एसपी निपुण अग्रवाल के समझाने और अरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के के बाद धरना दे रहे लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, नहीं मिला न्याय तो दिया एसपी ऑफिस में धरना
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email