गांव बिर्रा विद्युत उपकेन्द्र से निर्गत द्वारिकापुर पीटीडब्लू 11 केवी फीडर के गांव नगला ताल चंपाबाग में योगेश भार्गव के निजी नलकूप के निकट बने डबल पोल पर स्थापित निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर खोलकर अज्ञात शातिरों ने उसमें लगी काॅयल चोरी कर उसका आॅयल फैला दिया। जिसकी शिकायत अवर अभियंता प्रदीप कुमार ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ की है।
शुक्रवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अवर अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा है कि वह 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र विर्रा पर कार्यरत है। उपकेन्द से निर्गत द्वारिकापुर पी0टी0 डब्ल्यू 11 केवी फीडर पर गाँव नगला ताल चम्पा बाग में योगेश भार्गव पुत्र रमेश भार्गव के निजी नलकूप के समीप बने डबल पोल पर स्थापित निजी नलकूप 63 केवीए ट्रांसफार्मर को दिनांक चार सितंबर दिन बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा खोलकर ट्रांसफार्मर का ऑयल फैलाकर उसके अन्दर की काॅयल चोरी कर ट्रांसफार्मर को खुर्दबुर्द कर दिया। सूचना मिलने पर जब सुबह नलकूप पर पहुंचे तो ट्रांसफार्मर की काॅयल काफी तलाश की मगर कहीं नहीं मिली। इसके सम्बन्ध में मैने अपने तथा स्थानीय स्तर पर जानकारी करने का प्रयास किया किन्तु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुयी। तहरीर में अवर अभियंता ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत विभाग की सामग्री ले जाने एवं ट्रांसफार्मर को खुर्दबुर्द करने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। जिससे अग्रिम विभागीय कार्यवाही की जा सके।