आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी के सामने अज्ञात वाइक सवार ने एक किशोरी को टक्कर मार दी। और टक्कर मारने के बाद घायलावस्था में बाइक सवार किशोरी को सडक से उठाकर ले गये। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मंगलवार को मिली जानकारी मोहल्ला छिपेटी निवासी यासीन खां की बारह वर्षीय पुत्री तान्या पुरानी सब्जी मंडी के निकट सडक पार कर रही थी। तभी हाथरस की ओर से आ रही एक बाइक सवार ने किशोरी को टक्कर मार दी। जिससे किशोरी सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। किशोरी के सिर से भारी मात्रा में रक्तश्राव होने लगा। तभी बाइक सवार रूके और किशोरी को गोद में उठाकर अस्पताल की पूछते हुए फरार हो गये। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जुट गई सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने काफी छानबीन की मगर बाइक सवारों को कोई पता नहीं चला। हालांकि कुछ लोगों ने बाइक नंबर के लिए उसका वीडियो बना लिया था जो पुलिस को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल किशोरी और बाइक सवारों का पता नहीं चला था। पीडित परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस घटना की जांच और बाइक सवारों की तलाश में जुटी है।