कोतवाली पुलिस ने चोरी करने के अरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस निगरानी मे लिया है। पुलिस ने चोर से चोरी का सामान बरामद किया है।
गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के अनुसार आज पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा एएसपी एवं सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि दिनांक चार सितंबर दिन बुधवार को गोपाल शर्मा पुत्र कैलाश चन्द शर्मा निवासी मौहल्ला विष्णुपुरी कस्वा सासनी द्वारा जो थाना सासनी पर लिखित तहरीर थी जिसमें उसने कहा था कि इग्लास रोड, पर उसकी दुकान से अज्ञात चोर द्वारा एक स्टार्टर, ट्रैक्टर की पुल्ली व छोटे मोटे सरिया के टुकडे चोरी कर लिये है। उस चोरी से संबधित चोर अलीगढ रोड पर खडा है। प्रभारी निरीक्षक ने फौरी कार्रवाई करते हुए अलीगढ रोड की ओर कूच कर दिया और चोर को गिरफ्तार करने के लिए अपने साथ एसआई राजेश सरोज, हैडकांटेबिल संदीप राघव, कांस्टेबिल अमित चैधरी, पवन कुमार और हरिकेश यादव को भी साथ ले लिया। जैसे ही पुलिस जीप अलीगढ रोड पर पहुंची तो वहां खडा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी पुलिस ने शक के आधार पर दौड लगाते हुए भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी किया हुआ उक्त सामान बरामद कर लिया और उसके खिलाफ दी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृतकर युवक को जेल भेजा है। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया है। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम व पता मोहसिन पुत्र रहीश निवासी आशानगर कस्वा व थाना सासनी जनपद हाथरस बताया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email