हाथरस-14 मई। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक मकान से चोरी की घटना करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 2 लोहे के जंगला बरामद किये हैं।
गत 13 मई मिठठू खां पुत्र ऊदल सिंह निवासी सिद्धार्थ नगर द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह संजीव कुमार सैंगर के एकता नगर कालोनी स्थित मकान की देखरेख करता है। 12 मई को मकान से 2 जंगला, तार के बंडल, बिजली फिटिंग का सामान रवि कुशवाहा चोरी कर ले गया है।
उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना करने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा मकान से चोरी की घटना करने वाले चोर को लहरा रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी के 2 लोहे के जंगला बरामद हुए है। गिरफ्तार रवि कुशवाहा पुत्र सत्यप्रकाश निवासी चामुण्डा मन्दिर के पास खन्दारी गढी है । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में एसआई अरविन्द कुमार हाथरस गेट मय टीम शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm