पुलिस कप्तान द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुहानी गैस गोदाम बरसै में हुई सिलेंडर चोरी घटना के पांच आरोपियों को मय गैस सिलेंडरों के गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा है।
शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक उनत्तीस जून को सुल्तान सिंह पुत्र पन्नालाल निवासी नगला उम्मेद थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनके सुहानी एचपी गैस गोदाम से अज्ञात चोर द्वारा एक आयशर ट्रैक्टर लाल रंग सहित गैस सिलेण्डर भरे हुए की चोरी कर लिया है। वहीं दिनांक बीस जुलाई को ओमवीर सिंह पुत्र मुरारीलाल निवासी खातीखाना थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह एचपी सुहानी गैस गोदाम महमूदपुर बरसै में देखरेख का काम करते है, दिनांक उन्नीस और बीस जुलाई की रात उनके गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा सिलैण्डरों से भरी हुई बुलैरो संख्या यूपी 87 टी 0749 को चोरी कर ली गई है। दोनों घटनाओं की तहरीर के आधार पर थाना सासनी में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। साथ ही पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तथा एसओजी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को संयुक्त रूप से चोरों की गिरफ्तार तथा माल की बरामदगी का जिम्मा सौंप दिया। सर्विलांस टीम को भी इस घटना के खुलासे में सहयोग करने की जिम्मेदारी दी। अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पुलिस एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने कमरतोड प्रयास करते हुए मुखबिरों का जाल बिछाया और सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से सूचना इकट्ठी करते हुए मुखबिर की पक्की सूचना और इशारे पर पांच बदमाशों को इग्लास रोड स्थित गोकुलधाम के पास खाली सुनसान जगह से गिरफ्तार कर लिया, और कोतवाली ले आए। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से चोरी किये हुए पचपन गैस सिलेण्डर (भारत, इण्डेन, एचपी कम्पनी) बरामद किए। तथा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियोग के आधार पर पुलिस ने चोरों को जेल भेजा है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में चोरों ने अपने जुर्म का इंकबाल करते हुये बताया कि हम लोगों ने अपने सहअभियुक्त राहुल चैधरी पुत्र बिजेन्द्र चैधरी निवासी ग्राम रुहेरी थाना हाथरस गेट के साथ मिलकर सुहानी गैस गोदाम बरसै से करीब तीन माह पूर्व दिनांक उनत्तीस जून की रात्रि में एक ट्रैक्टर सहित गैस सिलेण्डर (भरे हुए) चोरी किये थे जिनमें से कुछ सिलेण्डर हम लोगों ने बेच लिये है। जिनसे प्राप्त रुपये हम लोगों ने आपस में बांट लिया। तथा ट्रैक्टर सहअभियुक्त राहुल चैधरी को दे दिया था। उसके बाद चोरों ने मिलकर दिनांक बीस जुलाई की रात्रि में दूसरी बार उक्त गैस एजेन्सी से बुलैरो गाड़ी संख्या यूपी 87 टी 0749 सहित गैस सिलेण्डर (भरे हुए) चोरी किये। जिनमें से भी चोरों ने पच्चीस गैस सिलेण्डर बेच दिये और सिलेंडर बेचकर मिले रूपये आपस में बांट लिये। प्राप्त रुपये अपनी भौतिक जरूरतों को पूरा करने में खर्च कर दिये। पुलिस को पूछताछ में चोरों ने बताया कि आज बचे हुए सिलेण्डरों वह बेचने के लिये जा रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ गये। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में गिरफ्तार अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी गठित पुलिस टीमों द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी । पूछताछ में अरोपियों ने पुलिस को अपने नाम व पता उमाशंकर पुत्र नीरज शर्मा, लोकेश पुत्र रमेश तथा विवेक कुमार पुत्र बौबी कुमार निवासीगण गारवगढ़ी, शैन्की दीक्षित पुत्र योगेन्द्र दीक्षित निवासी रहना, उमेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी रुहेरी बताए हैं वहीं पुलिस ने इन चोरों से चोरी किये हुए पचपन गैस सिलेण्डर बरामद किए हैं। विभिन्न धाराओं के साथ धारा 305 बी.एन.एस. के तहत अरोपियों को जेल भेजा है। गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह मय कोतवाली टीम, एस.ओ.जी. टीम प्रभारी निरीक्षक गिरीश गौतम मय टीम के मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
चोरी के पचपन सिलेंडर सहित पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन माह पूर्व की थी गैस गोदाम से चोरी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email