o
हाथरस- 1 मार्च। कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत एक घर से हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी किये हुए 1 लाख 52 हजार रूपये नगद, 4 कंगन, 1 अंगूठी (पीली धातु), आधार कार्ड व अवैध असलाह- बरामद किये हैं।
ज्ञात रहे कि गत 27 फरवरी को राजकुमार भारद्वाज पुत्र होतीलाल शर्मा निवासी भूरापीर गणेश गंज द्वारा कोतवाली सदर पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 24 फरवरी की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उनके घर से अलमारी का लॉकर खोलकर अलमारी में रखा सामान आभूषण व नगदी चोरी कर ले गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना के खुलासे एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था। जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना के संकलन से कोतवाली पुलिस व एसओजीए सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में उक्त घर से हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले एक शातिर चोर को निकुन्ज मोहन कालौनी के पास खोखे के सामने से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी किये हुए 1 लाख 52 हजार रूपये नगद, 4 कंगन, 1 अंगूठी (पीली धातु), आधार कार्ड व 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
कोतवाली सदर पर आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर बन्टी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह विवाहित है तथा अनपढ़ है एवं इधर-उधर घूमकर घर जिसमें सदस्यों की संख्या कम होती है, उन्हे चिन्हित कर चोरी की घटनाएं करता है। उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था, इसलिए उसने कर्ज के रूपये चुकाने के लिये चोरी की योजना बनाई तथा योजनानुसार 24 फरवरी की रात्रि में मौका पाकर गणेश गंज भूरापीर स्थित एक मकान जिसमें परिवार बराबर वाले कमरे में सोया था, जिसका दरवाजा उसने बाहर से बंद कर दिया तथा बराबर वाले कमरे में स्थित अलमारी को खोलकर उसमें रखे आभूषण, रूपये आदि चोरी कर लिये थे। चोरी किये हुए रूपयो में से कुछ रूपये उसने खर्च कर लिये थे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बन्टी एक शातिर अपराधी है। जिसके विरूद्ध जनपद के कोतवाली सदर में चोरी, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है। जो पूर्व में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार शातिर चोर बन्टी पुत्र किशनलाल निवासी गांधी नगर मुरसान गेट है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह कोतवाली सदर, एसआई मयंक चैधरी मय एसओजी सर्विलांस टीम शामिल थे।