गांव रामनगर के बंबा पर स्थित एक ढाबे पर दबंगों ने खाना खाया और चल दिए। जब ढाबा संचालक ने खाने के पैसे मांगे तो उसे दबंगों ने जमकर पीट दिया। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है।
गुरूवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए नगला सेवा निवासी महेन्द्र सिंह के पुत्र शीलू उर्फ जितेन्द्र सिंह ने कहा है दिनांक 17 नवंबर दिन रविवार को दबंग ढाबे पर खाना खाने आया था। जो कि शराब के नशे में था, खाना खाने के बाद जब पैसे मांगे तो पैसे देने से मना कर दिया और गाली गलौज करते हुए ढाबा संचालक को मारापीटा। ढाबा संचालक ने तहरीर में कहा है कि उसे दबंग पैसे न देकर ढाबा बंद कराने की धमकी देकर चला गया। करीब चार दिन बाद नामजद ढाबे पर पढी पत्थर की टीनसैट तोडकर ढाबा में बने कमरे से दो सौ वाट की सोलर प्लेट एक भारत गैस कंपनी का गैस सिलेंडर, चोरी कर लिया। जब ढाबा संचालक ने शिकायत की तो नामजद ने उसे धमकी दी कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड पाएगा। पीडित ने घटना की तहरीर में गांव गोपालपुर उर्फ भूतपुरा एक युवक को नामजद किया है।