कोतवाली पुलिस ने थाना इगलास के गांव भूरंगा निवासी एक बांछित आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा कर बयासी कार्रवाई की है।
कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली सासनी में मु0अ0सं0 276/23 धारा 420/406/473 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत है। मगर अरोपी न तो पुलिस के हाथ लगा और न न्यायालय में समर्पण किया है। जिसे लेकर न्यायालय ने अरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा करने के आदेश दिए। जिसके आधार पर वांछित अभियुक्त विट्ट उर्फ खेमचन्द्र पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम भूरंगा थाना इगलास जनपद अलीगढ के मकान पर बयासी सीआरपीसी के अधिपत्र जारी करते हुये नोटिस चस्पा किया है। एसआई ने बताया कि यदि अभियुक्त उपरोक्त बयासी सीआरपीसी के निष्पादन के उपरान्त तीस दिवस के अन्दर माननीय न्यायालय या पुलिस के समक्ष़्ा हाजिर या उपस्थित नहीं होता है। तो उसकी चल -अचल सम्पत्ति की कुर्की नियम व प्रावधानों के तहत की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
कोतवाली पुलिस ने बांछित के घर किया कुर्की नोटिस चस्पा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email