हाथरस-26 अप्रैल। कस्बा मुरसान में एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन की। किशोरी घर पर अकेली थी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताते हैं कस्बा मुरसान के मोहल्ला छिपेटी निवासी अशोक रोजाना मजदूरी करने के लिए मथुरा जाता है। कल रात्रि में जब वह अपने घर वापस लौटा तो उसकी 16 वर्षीय बेटी निशा का शव फांसी के फंदे पर कमरे में लटका हुआ था। पिछले तीन दिन से निशा की मां और परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर नहीं थे। उसके पिता भी मथुरा गए थे। निशा ने यह कदम उठा लिया। रात्रि में अशोक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले को लेकर छानबीन की।
उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह का कहना है कि किशोरी ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है, लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।