कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में यहां नेशनल इंटीग्रेशन मेडिकल एसोसिएशन हाथरस समस्त सदस्यो ने विरोध स्वरूप में नीमा हाथरस के चिकित्सकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया कस्बा के पूर्णानंद आयुर्वेद चिकित्सालय पर चिकित्सकों ने एक बैठक कर घटना का विरोध जताया। साथ ही काली पट्टी बांधकर काम किया, तथा इस जघन्य घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की।
विरोध कर रहे नीमा के सचिव नीमा सचिव डॉक्टर लोकेश शर्मा ने बताया कि नीमा के आह्वान पर यहां चिकित्सकों समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। कहा कि डाॅक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कोलकाता की घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि चिकित्सा कार्य में लगे प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कानून बने। बैठक में कई चिकित्सक मौजूद रहे।