कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार एएसपी तथा सीओ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अरोपियों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था और संदिग्ध वाहन, संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि विजयगढ रोड स्थित गन्दा नाला पुलिया के निकट दो अरोपी थैले में मादक पदार्थ बेचने की फिराक में कहीं जा रहे है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और एसआई राजेश कुमार सरोज, अवनीश चैहान, हैड कांस्टेबिल पुष्पेन्द्र सिंह, अविनेश कुमार, रनवीर सिंह एवं कांस्टेबिल लव गोस्वामी एवं आशू रघुवंशी को साथ लेकर विजयगढ रोड की ओर कूच कर दिया। जैसे ही वह मुखबिर के बताई जगह पर पहुंचे तो वहां मौजूद अरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर दौड लगाते हुए भाग रहे अरोपियों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने ग्याहर किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब एक लाख दस हजार से अधिक है। पूछताछ में अरोपियों ने पुलिस को अपने नाम व पता मानवेन्द्र पाल सिंह उर्फ मोनू जाट पुत्र रवीन्द्रपास सिंह निवासी सिद्धनगर एवं प्रकाशचन्द्र पुत्र सत्यप्रकाश कुशवाह निवासी पारस टाकीज सासनी बताया है। पुलिस ने मानवेन्द्र पाल सिंह से साढे छह किलो और प्रकाश चंद्र से पांच किलो गांजा बरामद किया है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm