Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक माह पूर्व गायब किशोर का नहीं लगा पता तो परिजन बैठे भूख हड़ताल पर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गांव नाई का नगला से करीब एक माह पूर्व गायब हुए किशोर का कहीं पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का अरोप लगाते हुए कोतवाली के बाहर बने प्रतीक्षालय में भूख हडताल शुरू कर दी है।
भूख हड़ताल पर बैठे पीडित अतर सिह पुत्र श्री रमेश चन्द्र निवासी नाई का नगला पोस्ट लुटलान ने बताय कि उसके करीब तेरह वर्षीय पुत्र शिवा को गायब होने के सम्बन्ध में पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शिवा दिनाक 9जुलाई को करीब करीब 3 बजे दिन से कही चला गया है। उसकी लम्बाई करीब चार फीट सात इच है चहरा गोल, आंख बड़ी काली सफेद बाल छोटे काले रंग सावला कपड़े गोल गले की बनियान लाल काले रंग का लोवर पैरो में हवाई चप्पल पहने है। वाय पैर में पुरानी चोट है हम लोगों ने सभी रिस्ते दारियो दोस्तो से पता किया लेकिन उसका कोई अता पता नही चला है। बताकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मगर पुलिस अभी तक उसके पुत्र का पता नहीं लगा सकी है। पीडित ने बताया कि पुलिस से वह लगातार शिकायत कर रहा है। मगर पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस की लापरवाही के कारण उसे यह कदम उठाना पडा है। जब तक उसका बेटा नहीं मिल जाता वह भूख हडताल पर बैठा रहेगा। मगर इसकी भनक जैसे ही प्रभारी निरीक्षक को मिली तो वह कोतवाली से बाहर आए और भूख हडताल पर बैठे लोगों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर भूख हडताल से उठाया, और समझाबुझाकर घर भेज दिया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर