सिकन्द्राराऊ-30 मई। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला नगला शीशनगर से टिर्री से बैट्री चोरी के मुकद्दमें में वांछित एक आरोपी को सरदला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
गत 25 मार्च को मनोज कुमार पुत्र नौबतराम निवासी मौहल्ला नगला शीशनगर द्वारा थाना पर सूचना दी कि 23 मार्च की रात्रि में अज्ञात चोर उसकी टिर्री में से दो बैट्री चोरी कर ले गये है। तहरीर के आधार पर थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में 26 मार्च को उक्त अभियोग का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले एक चोर को चोरी की 2 बैट्री सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार भोला पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी कस्बा है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में एसआई ललित शर्मा, हे.का. सतेन्द्र कुमार व सिपाही सतेन्द्र कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm