सासनी-इगलास रोड स्थित आवासीय कालोनी मे एक करीब पैंतीस वर्षीय युव का शव मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार सासनी से इगलास की ओर जाने वाली सडक पर गंगाधाम आवासीय काॅलोनी है। जहां कुछ चरवाहे अपने पशुओं को विचरण करा रहे थे। तभी उन्हें वहां बदबू आई, जिज्ञासावश उस ओर देखने चले तो वहां एक व्यक्ति शव पडा था जिसमें बदबू आ रही थी। चरवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली, जिसमें मृतक के जेब से मिले आधारकार्ड के अनुसार उसकी पहचान किशन कुमार उर्फ बंटी पुत्र कालीचरन उम्र करीब (35) और पता महमूदगंज महरारा जिला एटा के रूप में हुई पुलिस ने आधारकार्ड में दर्ज पते के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की माने तो मृतक का शव करीब अडतालीस घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने भी टीम गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm