रूदायन लहौर्रा संपर्क मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान होने से अजीत नगर एवं शराब ठेका के निकट निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसे लेकर यहां के निवासियों ने थाना समाधान दिवस में अंग्रेजी शराब का ठेका हटवाने की मांग की है।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक के नाम प्रार्थना पत्र देते हुए अजीत नगर और उसके निकट रहने वाले लोगों ने कहा है कि सासनी रूदायन पर लहौर्रा जाने वाले संपर्क मार्ग पर अंग्रेजी शराब व वीयर की दुकान है, उसके पास ही दुकान संचालकों ने कैंन्टीन खुलवा रखी है। शराब की दुकान की स्थिति आबादी के करीब है जिसमें अजीत नगर की महिलाओं का आवागमन रहता है। यही रास्ते में शोहदे शराब पीकर महिलाओं पर फब्दियां कसते हैं। जबकि शराब की दुकान के निकट कैंटीन संचालित होने का कोई नियम नहीं है। लेकिन शराब माफिया के सहयोग से कैंटीन का संचालन हो रहा है। लोगों ने महिलाओं की सुरक्षा एवं जनभावनाओं के मद्देनजर शराब की दुकान एवं कैंटीन बंद कराने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में पाली ठाकुर, विजय शर्मा, भानू सिंह, अमित तोमर, कपिल चैहान, सुभाष सिंह, विपिन पचैरी, अमित चैधरी, अनुज चैधरी, आदि मौजूद थे। इसके अलावा थाना दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण किया गया था कुछ शिकायतों को संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह, कस्बा इंचार्ज राजेश सरोज, कानूनगो नीरज शर्मा, लेखपाल विवेक वाष्र्णेय, सत्य प्रकाश शर्मा, अमन कुमार, सचिन कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सेंगर, मोहसिन खान के अलावा तहसील कर्मी मौजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm