मौहल्ला छिपैटी में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला छिपैटी में दो े पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर पहले मंुहवाद हुआ थोडी ही देर में दोनों ओर से लात घूंसों की बौछार होने लगी। इतने पर भी मन नहीं भरा तो दोनों ओर से लाठी डंडे निकल आए और एक दूसरे पर बरसाने लगे। तभी एक पक्ष के एक पक्ष से बंटी पुत्र राजकुमार, उमेश पुत्र राजकुमार निवासी जलेसर रोड कोतवाली चैराहा घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड जुट गई और सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां घायलों का उपचार जारी हैै। वहीं पीडित पक्ष ने घटना की शिकायत कोतवाली में पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।