एसपी निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा एएसपी तथा सीओ के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक अरोपी को चैबीस टैट्रा पैक अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से बिक्री के लिए देशी शराब के पौवा ले जा रहा है। सूचना के आधार पर एसएचओ ने पुलिस भेजकर पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ कर लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में चैबीस टैट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर अरोपी को न्यायाल में पेश किया है। पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम रामबाबू पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम पचिमान थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद हाल पता ग्राम रुदायन थाना सासनी बताया है। अरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमा सिंह, तथा कांस्टेबिल रविश कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm