आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव सठिया के निकट एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका परिजनों ने देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार सठिया निवासी विशंभर का सत्ताईस वर्षीय पुत्र संदीप गांव शनिवार को किसी काम से बाइक द्वारा अलीगढ गया था। जो काम समाप्त करने के बाद देर रात अलीगढ़ से वापस गांव सठिया को लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही बाइक गांव सठिया के निकट पहंुची वैसे ही अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की रिपोर्ट परिजनाें ने कोतवाली में दर्ज कराई है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm