Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कोतवाली चैराहे पर अज्ञात लोगों ने एक महिला से गुमराह कर उसके गहने उतरवा लिए और उसके पास रखे बीस हजार रूपये पार कर दिए। जब महिला की चेतना आई तो ठग फुर्र हो चुके थे। घटना की तहरीर पीडिता ने कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए ओमनगर फिरोजाबाद निवासी श्रीमती पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद ने कहा है कि दिनांक चार सितंबर दिन बुधवार को वह अपनी छोटी बहन श्रीमती मीना देवी के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव जरैया गदाखेड़ा जा रही थी तभी रास्ते में कोतवाली चैराहे के नजदीक दो अज्ञात लोगों ने गुमराह करके पार्वती और मीना से बीस हजार रूपये नगद तथा सोने की चेन और कान की झुमकी तथा अंगूठी, चांदी की पाजेब ले गये और अचेतावस्था में सासनी तहसील के पास छोड़ गये। जब चेतना वापस आई तो किसी प्रकार दोनों महिलायें अपने मायके पहुंचे जहां पूरा हाल बताया। पीडिता ने घटना की तहरीर अज्ञात लोगों के खिलाफ कोवताली में दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर