कोतवाली चैराहे पर अज्ञात लोगों ने एक महिला से गुमराह कर उसके गहने उतरवा लिए और उसके पास रखे बीस हजार रूपये पार कर दिए। जब महिला की चेतना आई तो ठग फुर्र हो चुके थे। घटना की तहरीर पीडिता ने कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए ओमनगर फिरोजाबाद निवासी श्रीमती पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद ने कहा है कि दिनांक चार सितंबर दिन बुधवार को वह अपनी छोटी बहन श्रीमती मीना देवी के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव जरैया गदाखेड़ा जा रही थी तभी रास्ते में कोतवाली चैराहे के नजदीक दो अज्ञात लोगों ने गुमराह करके पार्वती और मीना से बीस हजार रूपये नगद तथा सोने की चेन और कान की झुमकी तथा अंगूठी, चांदी की पाजेब ले गये और अचेतावस्था में सासनी तहसील के पास छोड़ गये। जब चेतना वापस आई तो किसी प्रकार दोनों महिलायें अपने मायके पहुंचे जहां पूरा हाल बताया। पीडिता ने घटना की तहरीर अज्ञात लोगों के खिलाफ कोवताली में दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm