गांव कौमरी निवासी एक बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने कालेज से लौटते वक्त विषाक्त चख लिया। जिसके कार छात्र की हालत बिगड गई। छात्र के सहयोगी उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव कौमरी निवासी अठारह वर्षीय नीरज पुत्र ओम प्रकाश सिसौदिया सुबह कालेज पढने गया था। पढाई के बाद लौटेते वक्त रास्ते में उसने जेब से फसलों के कीडे मारने वाली दवा निकाली और उसका सेवन कर लिया। यह देख उसके सहयोगी दंग रह गये, आनन-फानन में साथ के छात्र सीएचसी लेकर आए। जहां खबर पाकर परिजन भी सीएचसी पहुंच गये। विषाक्त सेवन से हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने छात्र को जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। उधर पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm