पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान में सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बसगोई मोड से तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षण अरविंद राठी ने बताया कि जब वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु मय फार्स के इगलास रोड पर एसओजी टीम के साथ चैकिंग अभियान में मामूर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बसगोई मोड़ पर कुछ वाहन चोर खडे हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। प्रभारी निरीक्षक ने एसओजी प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम को मय टीम के साथ लिया और बसगोई की ओर कूच कर दियां। पुलिस एवं एसओजी की गाडियों को देखकर मौके पर खडे अरोपी भागने लगे। तब पुलिस एवं एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आवश्यक बल प्रयोग किया और भाग रहे अरोपियों को दबोच कर कोतवाली ले आए। जहां पूछताछ में अरोपियों के कब्जे और उनकी निशानदेही से पुलिस ने दो बुलेट, एक स्कूटी, तथा चार मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस के सामने आरोपियों ने घटनाओं का इकवाल करते हुए बताया कि वह अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा आदि जनपदो से मोटरसाईकिलें चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर बेच देते है। मोटरसाइकिल बेचने से जो भी रूपये प्राप्त होते है उन्हे आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते है, और अपने शौक मौज में खर्च करते है । पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पकडे गये अरोपियों ने पुलिस को अपने नाम गुलशन बाल्मिकी पुत्र भगवान दास निवासी डौकी थाना डौकी जनपद आगरा, कैलाश उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी ग्राम तूरी एवं सूरज चैधरी पुत्र अर्जुन सिह निवासी रनसुरा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ बताए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी सओजी प्रभारी निरीक्षक गिरीशचन्द्र गौतम मय टीम के मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm