Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 2:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिल की बातें करने वालों दिल का तुम्हें ख्याल नहीं ह-कवि प्रभात

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कौमी एकता को समर्पित सामाजिक साहित्यिक संस्था सुर- शायरी ने गंगा धाम कॉलोनी में काव्य संध्या का आयोजन कर कौमी एकता का पैगाम दिया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती अमिता गुप्ता ने तथा कुशल संचालन वीरेंद्र जैन नारद ने किया।
रविवार को कवि गोष्ठी अध्यक्षा द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण करने और सरस्वती वंदना के बाद उन्होंने सुनाया संघर्षों से लड़ी हमेशा हार नहीं मानी मैंने गम के आंधी तूफानों को पिला दिया पानी मैंने । अलीगढ़ से पधारे कवि शायर शमीर शम्सी ने सुनाया लोग गहरी चोट खाए हो गए हैं जो अपने थे पराए हो गए हैं। तत्पश्चात कवि चंद्रभान शर्मा ने सुनाया क्या पता था मुझ से मिलकर वह जुदा हो जाएगा मेरी दुनिया में मोहब्बत का खुदा हो जाएगा । इसके बाद अलीगढ़ के मशहूर शायर नसीर नादान ने अपनी गजलों से श्रोताओं का मन मोह लिया उन्होंने सुनाया बीज नफरत के गाड़े जा रहे हैं गढ़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। बनाए थे बड़ी मुश्किल से जो घर गरीबों के उजाड़े जा रहे हैं।इसके बाद विनोद कुमार जायसवाल ने सुनाया-महफिल महफिल रंग जमाता आया हूं टूटे दिल का दर्द सुनाता आया हूं मुझे पता है साथ निभाना मुश्किल है फिर भी सबका साथ निभाता आया हूं। सासनी के डॉक्टर कासिम अली ने सुनाया प्यार के किस्से सुनाई दे रहे हैं बावफा हैं वो सफाई दे रहे हैं। नेहा वार्ष्णेय ने सुनाया ठोकरे खा के जो संभल जाएगा खोटा सिक्का भी सुनो चल जाएगा। सासनी के ही व्यंग्यकार कवि वीरेंद्र जैन नारद ने सुनाया लोग मिलने से भी कतराने लगे हैं दोस्त भी दुश्मन नजर आने लगे हैं । डॉ प्रभात ने सुनाया दिल का हाल छुपा है खत में जी का यह जंजाल नहीं है दिल की बातें करने वालों दिल का तुम्हें ख्याल नहीं है। इसके अलावा काव्य पाठ करने वालों में मयंक चैहान रविकांत रवि, रविराज सिंह वीरपाल सिंह वीर रामनिवास उपाध्याय अशोक मिश्रा विष्णु शर्मा शैलेश अवस्थी की कविताओं ने भी श्रोताओं की तालियां बटोरी। तत्पश्चात साहित्यिक चर्चा का दौर शुरू हुआ जिसमें युग परिवर्तन में कवियों का योगदान विषय पर चर्चा भी आयोजित की गई । तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही गोष्ठी का औपचारिक समापन हो गया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर